11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, भगदड़

तोपचांची: नववर्ष की खुशियां मनाने तोपचांची वाटर बोर्ड डैम पहुंचे कई पर्यटकों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा. रंग में भंग डालते हुए तोपचांची पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने महिला, बच्चा, पत्रकार किसी को नहीं छोड़ा. पिकनिक करने गुरुवार दोपहर दो बजे डैम के मेन पुल पर बरवाअड्डा निवासी ललन […]

तोपचांची: नववर्ष की खुशियां मनाने तोपचांची वाटर बोर्ड डैम पहुंचे कई पर्यटकों के लिए गुरुवार का दिन अच्छा नहीं रहा. रंग में भंग डालते हुए तोपचांची पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पुलिस ने महिला, बच्चा, पत्रकार किसी को नहीं छोड़ा. पिकनिक करने गुरुवार दोपहर दो बजे डैम के मेन पुल पर बरवाअड्डा निवासी ललन राम का परिवार टेंपो से जा रहा था.

विपरीत दिशा से आ रही पुलिस जीप टेंपो से सट गयी. इसके बाद जीप में सवार पुलिसवाले बिगड़ गये. वे गाड़ी से उतर टेंपो पर डंडा मारते हुए निकलने की बात कहने लग़े थोड़ा विलंब होने पर जोर से एक डंडा टेंपो पर मारा, जो महिला यात्री कलावती देवी को जा लगा. इससे उसकी आंख के सामने चोट लगी.

खून बहने लगा़ यह देख परिवार वाले पुलिस का विरोध करने लग़े इससे पुलिस और गुस्से में आ गयी और जीप लौट गयी़. उनके लौटते ही टेंपो सवार लोग पुल को जाम कर डंडा चलाने वाले पुलिसकर्मी मनोज कुमार को बुलाने की मांग करने लगे. लेकिन पुलिस ने इनकी एक न सुनी. लगभग तीन बजे तोपचांची थाना के जवान पहुंचे और वहां खड़े लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी. जो जहां मिला, जमकर धोया.

पिटाई से पुलिस की लाठी तक टूट गयी. पुलिस ने दर्जनों पर्यटकों को पीटा. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये. समाचार संकलन कर रहे पत्रकारों को घेर कर पीटा़ पिटाई से एक दैनिक अखबार के पत्रकार को बुरी तरह चोट लगी. इस दौरान तोपचांची इंस्पेक्टर राजकपूर और थानेदार धर्मदेव राम भी मौजूद थे. वे जवानों को रोकने की बजाय उनका हौसला बढ़ाते रहे. माहौल बिगड़ता देख कई पर्यटक बिना पिकनिक मनाये लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें