त्र एमडी करेंगे बैठक, जल संकट पर भी होगी चर्चा धनबाद. बाजार फी वसूली के मामले में माडा ने तैयारी शुरू कर दी है. कोर्ट आदेश के आलोक खुलासा हो चुका है कि इस मामले में सरकार द्वारा जारी पूर्व अध्यादेश के अनुसार ही एक बार फिर माडा बाजार फी वसूली के प्रति स्वतंत्र है. बाजार फी वसूली के लिए विभागीय सेल की गठन को लेकर गुरुवार को एमडी डॉ रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक होगी. बैठक में तोपचांची झील सूख जाने के कारण उत्पन्न जल संकट से निदान पर चर्चा होनी है. बैठक सुबह 11.00 बजे मुख्यालय स्थित एमडी कक्ष में होगी. बैठक में तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया गया है. क्या है बाजार फी : वर्ष 2006 में सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर कोयला सीमेंट, हार्ड कोक भट्ठा, फायर ब्रिक्स, रोलिंग मिल, बालू, स्टोन क्रसर सहित विभिन्न 11 उद्योगों पर अपनी कमाई का एक प्रतिशत बाजार फी माडा को देने का आदेश दिया था. बाद में इसके खिलाफ हाई कोर्ट में केस हो जाने पर आठ साल तक बाजार फी वसूली का मामला लटका रहा. कोर्ट से आदेश मिल जाने के बाद एक बार फिर बाजार फी वसूली का मार्ग प्रशस्त हो गया है. क्या होगा लाभ : बाजार फी के मद में बीसीसीएल सहित अन्य कंपनियों से माडा को सालाना एक हजार करोड़ की आय होगी, जो माडा के दिन पलटने में काफी सहायक होगा.
BREAKING NEWS
बाजार शुल्क को लेकर आज होगा माडा में सेल का गठन
त्र एमडी करेंगे बैठक, जल संकट पर भी होगी चर्चा धनबाद. बाजार फी वसूली के मामले में माडा ने तैयारी शुरू कर दी है. कोर्ट आदेश के आलोक खुलासा हो चुका है कि इस मामले में सरकार द्वारा जारी पूर्व अध्यादेश के अनुसार ही एक बार फिर माडा बाजार फी वसूली के प्रति स्वतंत्र है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement