त्रसफल स्टूडेंट्स की संख्या पहुंची 18त्र99 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्तांक वाले आधा दर्जन त्र 90 परसेंटाइल से ऊपर सभी के प्राप्तांक (फोटो धनबाद फोल्डर में )धनबाद. कैट 2014 के रिजल्ट में नयी कोचिंग इंस्टीट्यूट श्रीराम प्लाजा स्थित आइएमएस के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्थान से अब तक 18 स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है, जिसमें आधा दर्जन से ऊपर स्टूडेंट्स 99 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्तांक हैं. 98 परसेंटाइल से ऊपर तथा 97 परसेंटाइल से ऊपर पाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या क्रमश: दो -दो है. 90 से लेकर 95 परसेंटाइल के बीच लाने वाले स्टूडेंट्स आठ हैं. संस्थान का कोई भी ऐसा स्टूडेंट्स नहीं, जिसे 90 परसेंटाइल से कम प्राप्तांक आया हो. संस्थान हेड गौतम राज ने सफल छात्रों को बधाई दी है. रिजल्ट इस प्रकार है : शिवम -99.60 परसेंटाइल , निखिल सागवन -99.46, रोहित तोकस 99.22, रजत खेतान 99.14, अनुराग -99.4, तनय अग्रवाल -98.66 परसेंटाइल, मेघा बगेडि़या -98.63, राघव अग्रवाल- 97.36, उत्सव कुमार शर्मा 97.02, आकाश अग्रवाल- 95.7 परसेंटाइल , सोनल- 95.53, स्वरूप बनर्जी -95.19, श्रेयांश जैन 94.80, शेखर अग्रवाल- 94.78, नीतीश गुप्ता- 94.00, अंकुर अग्रवाल- 92.27, अनिल कुमार 90.04 परसेंटाइल
कैट के रिजल्ट में आइएमएस का बेहतर प्रदर्शन
त्रसफल स्टूडेंट्स की संख्या पहुंची 18त्र99 परसेंटाइल से ऊपर प्राप्तांक वाले आधा दर्जन त्र 90 परसेंटाइल से ऊपर सभी के प्राप्तांक (फोटो धनबाद फोल्डर में )धनबाद. कैट 2014 के रिजल्ट में नयी कोचिंग इंस्टीट्यूट श्रीराम प्लाजा स्थित आइएमएस के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है. संस्थान से अब तक 18 स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement