13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विबज्योर ग्रुप कार्यालय में निवेशकों ने किया हंगामा

31 बोक 04, 05 – हंगामा करते निवेशक व जानकारी देते निवेशक संवाददाता, बोकारोसेक्टर चार स्थित विबज्योर ग्रुप कार्यालय में बुधवार को दर्जनों निवेशकों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा बढ़ते देख बोकारो कार्यालय प्रबंधक रवि कुमार कर्मचारियों सहित कार्यालय से कुछ देर के लिए बाहर हो गये. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. […]

31 बोक 04, 05 – हंगामा करते निवेशक व जानकारी देते निवेशक संवाददाता, बोकारोसेक्टर चार स्थित विबज्योर ग्रुप कार्यालय में बुधवार को दर्जनों निवेशकों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा बढ़ते देख बोकारो कार्यालय प्रबंधक रवि कुमार कर्मचारियों सहित कार्यालय से कुछ देर के लिए बाहर हो गये. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. निवेशक अपनी राशि वापस लेने पर अड़े हुए थे. कुछ देर बाद रवि कुमार ने अक्तूबर माह के एमआइएस का सूद लगभग 15 लोगों को दिया. इसके बाद पुन: आने की बात कही. कहा : निवेशकों का पैसा नहीं डूबेगा. वे संयम से काम लें. पुन: निवेशकों को मिला है आश्वासन : विभिन्न सेक्टरों व चास के निवेशक नंदन शर्मा, रामविलास दास, सुबोध सिंह, मोतीलाल चौधरी, गुड्डू, निकेश सहित दर्जनों निवेशक कार्यालय के समीप जमा थे. बताया कि उनके राशि की मेच्योरिटी पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी राशि नहीं दी जा रही है. न ही कोई संतोषजनक उत्तर दिया जाता है. बराबर कार्यालय बुलाया जाता है. इसके बाद टहला दिया जाता है. आज उन्हें बुलाया गया था. इसके बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. आज पुन: आश्वासन मिला है. क्या है विबज्योर ग्रुप : सेक्टर चार में विबज्योर ग्रुप के तहत विबज्योर एलाइड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड व विबज्योर गोल्ड लिमिटेड कंपनी चलायी जा रही है. इसमें लोग पैसा निवेश करते हैं. मेच्योरिटी पूरा होने पर कंपनी भुगतान करती है. कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें