धनबाद: झरिया विधायक कुंती देवी के पुत्र संजीव सिंह ने राजीव रंजन सिंह (अब मृत) की पत्नी रागिनी से सोमवार को विधि सम्मत प्रक्रिया के तहत शादी कर ली. धनबाद निबंधन कार्यालय में पहुंच कर संजीव व रागिनी ने कोर्ट मैरिज की. मौके पर झरिया विधायक कुंती देवी, मेयर इंदु देवी, राजीव की बेटी साक्षी समेत बड़ी संख्या में मैंशन व भाजपा समर्थक मौजूद थे.
संजीव व रागिनी ने तीन माह पूर्व ही निबंधन कार्यालय में कोर्ट मैरिज का आवेदन दिया था. आवेदन में राजीव को मृत बताया गया था. राजीव रंजन के अपहरण की एफआइआर की प्रति भी लगायी गयी थी. जांच के बाद निबंधन कार्यालय से नोटिस भेजकर तीन माह के अंदर यानी 18 जुलाई तक शादी का निबंधन कराने को कहा गया था.
शुभ मुहरुत देखते हुए आज ही निबंधन कराने का ऩिर्णय लिया गया था. दिन के 11 बजे से ही मैंशन समर्थकों का हुजूम जुटना शुरू हो गया था. एक बज कर 20 मिनट पर संजीव, रागिनी, विधायक व मेयर समेत परिवारिक सदस्य निबंधन कार्यालय पहुंचे. आधे घंटे में सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयीं.