धनबाद : धनबाद थानांतर्गत आइएसएम गेट के पास रविवार की रात सीआइएसएफ वाहन पलट गया. एक दर्जन से ज्यादा सीआइएसएफ जवान व अधिकारी घायल हो गये. सीआइएसएफ वाहन का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया जबकि आस पास के लोगों के सहयोग से सभी घायल जवानों को सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया गया है. जवानों ने बताया कि हम लोग कोयला नगर से धनसार टाटा 407 ( जेएच 10 एएम, 2297) गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान आइएसएम गेट के पास एक बाइक सवार आगे आगे था. ड्राइवर की गलती से पूरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
ये हुए हैं घायल : डीपी यादव, एम इसलाम, हवा सिंह, एलडी सेखिया, बीआर घोष, मिलन घोष, एस सिनू, टीपी यादव, रतन वेग, रंजन दास, मनीकांता, अमर सिंह, साहिल शर्मा व बाघमारे वीएम.
डिवाइडर पर चढ़ा अर्ध सैनिक बलों से लदा ट्रक
इसके पहले चुनाव ड्यूटी से अर्ध सैनिक बलों को लेकर लौट रहा ट्रक रविवार की शाम आइएसएम गेट के पास डिवाइडर पर चढ़ गया. ट्रक पर तीन दर्जन से ज्यादा जवान थे और सभी हथियार से लैस थे. लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. क्रेन से डिवाइडर से ट्रक को उतारा गया.