धनबाद : धनसार जगन्नाथ मंदिर से बुधवार को पांच बजे भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. काफी संख्या में भक्तगण रथयात्रा में शामिल हुए. उत्साहित हो भक्तों ने रथ का रस्सा खींचा.
जय जगन्नाथ के नारों से वातावरण गूंज उठा. जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद मांगा. पूजा अर्चना पुरोहित प्रभाकर पाड़ी ने कराया. भक्तों में भोग बांटा गया.
इन राहों से गुजरी रथयात्रा : रथयात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शक्ति मंदिर, पानी टंकी, पुराना बाजार, बैंक मोड़, उर्मिला टावर होते हुए वापिस मंदिर पहुंची.
आये थे बाहर से कारीगर : रथ को सजाने के लिए बंगाल व ओड़िशा से विशेष कारीगरों को बुलाया गया था. सजे रथ में सवार होकर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ मासी बाड़ी पहुंचे.
जगन्नाथ सेवा संघ के सक्रिय सदस्य : पीसी नायक अध्यक्ष, पीके महापात्र सचिव, महेश्वर राउत, रवि सांमल, धीरेन साई, भगवान मोहंती, डॉ एनएम दास, डॉ अजय नायक, डॉ बीके पुरोहित, डॉ एनआर महापात्र, पीआर मोहंती, पीके मेहरा आदि.