वरीय संवाददाता, धनबाद गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा मटकुरिया द्वारा गुरु गोविंद सिंह की माता गुजर कौर एवं उनके चार साहेबजादों की शहीदी दिवस भवान कारा गौशाला मटकुरिया में मनायी जा रही है. कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को सिख पंथ के रागी जत्था भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी लुधियाना वाले ने गुरु का यश गायन किया. सबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया. गुरवाणी ‘इन पुत्रण के शीश पर वार दिये सूत चार, सुरा सो पहचानिए जो लड़ै दीन के हेत, पुरजा पुरजा कट मरे कबहूं न छाड़े खेत, एक मुए तो क्या हुए जीवत कई हजार, सवा लाख से एक लड़ाऊं, तबे गुरु गोविंद सिंह नाम कहाऊं’ से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा. धर्म प्रचारक भाई निरमल सिंह पटियाला वाले ने बंदों को माता गुजर कौर एवं अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह की शहीदी की गाथा सुनायी. कहा कि मुगल बादशाह के लाख प्रताड़ना के बाद भी साहेबजादों ने अपना धर्म नहीं बदला. धर्म के रक्षार्थ उन्होंने अपनी शहीदी दे डाली. 20 दिसंबर को सुबह साढे़ छह बजे से गुरवाणी का पाठ किया जायेगा. 21 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक दीवान सजेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए कमेटी के अध्यक्ष सरदार ज्ञान सिंह, सचिव दलजीत सिंह,कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, कुलजीत सिंह, सोनी सिंह, लक्की सिंह आदि सक्रियता से लगे हैं.
BREAKING NEWS
इन पुत्रण के शीश पर वार दिये सूत चार…
वरीय संवाददाता, धनबाद गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा मटकुरिया द्वारा गुरु गोविंद सिंह की माता गुजर कौर एवं उनके चार साहेबजादों की शहीदी दिवस भवान कारा गौशाला मटकुरिया में मनायी जा रही है. कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को सिख पंथ के रागी जत्था भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी लुधियाना वाले ने गुरु का यश गायन किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement