बोकारो. आजसू पार्टी के सेक्टर 12 कार्यालय के सचिव सुभाष दास ने चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज कराते हुए पार्टी के चुनाव प्रचार में लगी स्कॉरपियो (जेएच09-4841) को तोड़-फोड़ कर 24 हजार रुपया नकद, मोबाइल व अन्य समान लूट लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. अंचित बाउरी, बोम सिंह चौधरी, सुबल सिंह चौधरी, कपूर सिंह चौधरी, शिव राम चौधरी, त्रिलोचन ओझा, संजय कुमार शर्मा, वगरू माहथा, आशीष माहथा, तापू सिंह, असरूद्दीन अंसारी को अभियुक्त बनाया है. घटना 12 दिसंबर की रात चंदनकियारी थाना क्षेत्र के बरमसिया ओपी अंतर्गत कुम्हारडीह गांव के पहले बीच सड़क पर हुई थी. सुभाष ने बताया : स्कॉरपियो आजसू जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप चुनाव प्रचार के लिए किराया पर दिया गया था. चुनाव प्रचार के बाद 13 दिसंबर को साधु शरण गोप ने उक्त वाहन को सौंपने व वाहन का भाड़ा स्कॉरपियो मालिक को देने को कहा. 13 दिसंबर की रात स्कॉरपियो को लेकर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा साइट निवासी सह पार्टी के सेक्टर 12 कार्यालय के सचिव सुभाष दास, वाहन चालक राजू पात्रो व अन्य लोग आगरडीह होते हुए चले. रात साढ़े नौ बजे के करीब कुम्हारडीह गांव से पहले एक क्वालिस गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी. यह देख कर स्कॉरपियो चालक ने वाहन रोक दिया. वाहन रूकते ही सभी लोग पिस्तौल व घातक हथियार से लैस होकर हमला कर दिया. वाहन से निकल कर कुछ दूरी पर छुप कर सभी ने जान बचायी. घटना में चालक से मारपीट कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर वाहन से बैटरी, सीडी प्लेयर, स्क्रीन एलइडी भी खोल लिया. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है. मामले दर्ज कराने में देरी का कारण चुनाव कार्य में व्यस्त होना बताया गया है.
आजसू के चुनाव प्रचार गाड़ी पर हमला करने का मामला दर्ज
बोकारो. आजसू पार्टी के सेक्टर 12 कार्यालय के सचिव सुभाष दास ने चंदनकियारी थाना में मामला दर्ज कराते हुए पार्टी के चुनाव प्रचार में लगी स्कॉरपियो (जेएच09-4841) को तोड़-फोड़ कर 24 हजार रुपया नकद, मोबाइल व अन्य समान लूट लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. अंचित बाउरी, बोम सिंह चौधरी, सुबल सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement