धनबाद: प्रेम विवाह में बाधक बन रहे पिता को बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर मार दिया है. प्रेमिका के फौजी चाचा अपने भाई को छह माह से खोज रहे हैं. प्रेमी-प्रेमिका सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. फौजी ने अपने भाई की हत्या कर दिये जाने की आशंका जताते हुए सिंदरी पुलिस में शिकायत की है. सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने कहा कि एक फौजी ने शिकायत के आलोक में पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार प्रेमिका सिंदरी की और प्रेमी भौंरा का है. लड़की स्वर्ण जाति से है, जबकि लड़का पिछड़ी जाति से. चर्चा है कि प्रेमी शादीशुदा है. दोनों में प्रेम संबंध कई वर्षो से चल रहा था.दोनों शादी करना चाह रहे थे. सामाजिक रीति-रिवाज की दुहाई देकर पिता प्रेम व शादी के खिलाफ थे. लड़की हर हाल में प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. पिता के बाधक बनने से प्रेमी-प्रेमिका दोनों नाराज थे. चर्चा है कि बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर छह माह पूर्व अपने पिता की हत्या कर दी है.
शव को कहीं गाड़ दिया गया है. लड़की के चाचा (फौजी) अपने भाई से बातचीत करना चाह रहे थे तो टाल-मटोल की जाने लगी. अंतत: वह खोज में सिंदरी पहुंचे. फौजी ने भौंरा से अपनी भतीजी के प्रेमी को बुलाया और भाई के बारे में पूछताछ की. फोन से कथित भाई से फौजी की बात करवायी गयी. फौजी ने आवाज अपने भाई का होने से इनकार दिया. इस बीच उनकी भतीजी व उसका प्रेमी भाग गया है. फौजी ने पुलिस में शिकायत की. सिंदरी पुलिस ने भौंरा में प्रेमी की खोजबीन की तो वह नहीं मिला. लड़की अपने साथ नाबालिग भाई को भी रखी हुई है. वह कहती है शादी पिता ने ही करायी है. पिताजी बाहर काम करने गये हैं.