27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मतगणना स्थल पर नेताओं का डेरा

धनबाद. प्रत्याशियों की चहल कदमी के साथ समर्थक उत्साहित हो रहे हैं. राजनीतिक दलों के पंडाल बनने लगे हैं, तो बगल में ही घुघनी, चाय, लिट्टी, अंडा की बिक्री होने लगे हैं. चारों तरफ किसी मेला की तैयारियां की तरह झलकियां देखने को मिल रही है. बात पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर की हो […]

धनबाद. प्रत्याशियों की चहल कदमी के साथ समर्थक उत्साहित हो रहे हैं. राजनीतिक दलों के पंडाल बनने लगे हैं, तो बगल में ही घुघनी, चाय, लिट्टी, अंडा की बिक्री होने लगे हैं. चारों तरफ किसी मेला की तैयारियां की तरह झलकियां देखने को मिल रही है. बात पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर की हो रही है. धनबाद के छह विधान सभा प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में सील हो गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर जहां चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कर दी गयी है. वहीं स्ट्रांग रूम के बैरिकेडिंग के बाहर समर्थकों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है. इस क्रम में सोमवार को निरसा से फाब्ला प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता, झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल सहित कई प्रत्याशी भी पहुंचे. बनने लगे हैं पंडालबैरिकेडिंग के बाहर भाजपा, कांग्रेस, मासस, झामुमो सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों पंडाल बनने लगे हैं. भाजपा का पंडाल वहीं बन रहा है जहां लोक सभा चुनाव में बना था. कांग्रेस का भी उसी के सटा बना रहा है. इसके साथ झामुमो, झाविमो के भी पंडाल बनने लगे हैं. कुछ जगहों पर पंडाल व दुकान के लिए बुलडोजर से जमीन को समतल किया जा रहा है. चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात पॉलिटेक्निक परिसर के अंदर व बाहर तक जवानों को तैनात कर दिया गया है. अस्थायी बंकर बनाकर रखवाली शुरू कर दी गयी है. मुख्य गेट के आस-पास भी किसी को भटकने नहीं दिया जा रहा है. मुख्य मार्ग पर जाम नहीं होने दिया जा रहा है. पार्टियों के समर्थकों से लेकर आम लोगों को भी इधर नहीं आने की हिदायत दी जा रही है. इस रास्ते से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें