7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्सलेनिंग के खिलाफ कल गोविंदपुर बंद

गोविंदपुर: जीटी रोड की दोनों ओर 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहण के खिलाफ छह जुलाई को गोविंदपुर बंद का आह्वान किया गया है. नागरिक समिति ने एनएचएआइ अध्यक्ष एवं परियोजना निदेशक को पत्र लिख कर परियोजना विवरणी के अनुसार सिक्सलेन बनाने में नियम की अवहेलना का आरोप लगाया है. इस संबंध में गुरुवार को समिति के […]

गोविंदपुर: जीटी रोड की दोनों ओर 30-30 मीटर जमीन अधिग्रहण के खिलाफ छह जुलाई को गोविंदपुर बंद का आह्वान किया गया है. नागरिक समिति ने एनएचएआइ अध्यक्ष एवं परियोजना निदेशक को पत्र लिख कर परियोजना विवरणी के अनुसार सिक्सलेन बनाने में नियम की अवहेलना का आरोप लगाया है.

इस संबंध में गुरुवार को समिति के अध्यक्ष शरद दुदानी,सदस्य डॉ एसएन चौधरी, बलराम साव, सोहराब अंसारी, दिनेश मंडल, मोइन अंसारी, मोबीन अंसारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि सड़क में कुल चौड़ाई की आवश्यकता 26.75 मीटर बनती है. इसके अलावा दोनों तरफ सात -सात मीटर का सर्विस लेन बनाने की योजना है.

इस तरह कुल चौड़ाई 40.75 मीटर की है. फिर 60 मीटर चौड़ाई जमीन अधिग्रहण करने का कोई तात्पर्य नहीं है. इस दौरान अनिल साव, जीतेश जायसवाल, संजय साव, अमरदीप सिंह, कुमार कांत जायसवाल, गब्बर अंसारी, पप्पू विश्वकर्मा, वीरेंद्र रजक, कुणाल शर्मा आदि उपस्थित थे.

कांग्रेस ने किया विरोध : सिंदरी विस युवा कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को आरएस मोर कॉलेज के समीप सभा की. जिसमें सिक्स लेनिंग का विरोध किया गया. सभा को लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष अभिजीत राज, नवीन कुमार सिंह, कुमार संभव, राजेश सिंह, फिरोज अंसारी, करीम अंसारी, नसीम अंसारी, हसन राजा, जसीम अख्तर, सद्दाम अंसारी, आसिफ रजा, तसलीम, सुलतान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें