संवाददाता. धनबादस्कूल वैन एसोसिएशन ने सोमवार को वैन नहीं चलाने की घोषणा की है. एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि स्कूल वैन को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, कार्मेल स्कूल धनबाद एवं डी-नोबिली सीएमआरआइ समेत किसी स्कूल के लिए एसोसिएशन के वैन नहीं चलेंगे. मंगलवार से ये स्कूल वैन पुन: अपने निर्धारित समय से स्कूलों के लिए चलेंगे. वहीं कई स्कूलों ने पहले से स्कूल में सोमवार की छुट्टी की घोषणा कर रखी है. प्रबंधनों के मुताबिक रविवार (14 दिसंबर) को मतदान है और स्कूल की सभी गाडि़यां चुनाव के कार्य में लगायी गयी है. गाडि़यां रविवार रात या सोमवार तक छूटेंगी. ऐसे में सोमवार को वाहनों का संचालन मुश्किल है. कार्मेल स्कूल, धनबाद की प्राचार्या डॉ मारग्रेट मेरी ने बताया कि एसोसिएशन को हमें सूचना देनी चाहिए थी. इस तरह बच्चों को पढ़ाई का नुकसान होता है.स्कूलकब से संचालनडीएवी कोयलानगरसोमवारदिल्ली पब्लिक स्कूलसोमवारधनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम)सोमवारधनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा)मंगलवारराजकमल सरस्वती विद्या मंदिरसोमवारआइएसएल (आइएसएम)मंगलवारधनबाद सिटी स्कूलमंगलवारडी-नोबिली, सीएमआरआइसोमवारकार्मेल स्कूल, धनबादसोमवारसेंट जेवियर्स इंटरनेशनलसोमवार
BREAKING NEWS
सोमवार को नहीं चलेंगे शहर के स्कूल वैन
संवाददाता. धनबादस्कूल वैन एसोसिएशन ने सोमवार को वैन नहीं चलाने की घोषणा की है. एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि स्कूल वैन को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. दिल्ली पब्लिक स्कूल, डीएवी कोयला नगर, कार्मेल स्कूल धनबाद एवं डी-नोबिली सीएमआरआइ समेत किसी स्कूल के लिए एसोसिएशन के वैन नहीं चलेंगे. मंगलवार से ये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement