नौ चेक पोस्ट बना कर बंगाल की सीमा सीलवरीय संवाददाता, धनबाद शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. 12 थाना-ओपी क्षेत्र में 18 चेक पोस्ट बना कर सीमा सील कर दी गयी है. चेक पोस्टों पर पुलिस अधिकारी के सात सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. नौ चेक पोस्ट पश्चिम बंगाल की सीमा पर हैं. सभी 18 चेक पोस्टों पर शुक्रवार की रात से ही सघन चेकिंग की जा रही है. जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन व सवार लोगों की सघन जांच की जा रही है. पुलिस को निर्देश है कि दूसरे राज्यों के वाहन व संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखें. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी पुल, पंचेत ओपी के नितुरिया बंगाल चेक पोस्ट, सिंदरी थाना क्षेत्र की सिंदरी बस्ती व डोमगढ़, बलियापुर थाना क्षेत्र के कालीपुर घाट, धड़बड़ घाट, सरैसा कुल्ही, मैथन ओपी के एनएच-2 बराकर पुल, मैथन डैम, गौशाला ओपी के दामोदर नदी तासरा घाट, कालूबथान ओपी के बरमुड़ी घाट, सालूक चपड़ा घाट, सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट, बरवाअड्डा थाना के मेमको मोड़ चेक पोस्ट, झरिया थाना के कतरास मोड़ चेक पोस्ट, बैंक मोड़ थाना के मटकुरिया चेक पोस्ट, धनसार थाना के धनसार चेक पोस्ट व बरमसिया चेक पोस्ट पर पुलिस बल की तैनाती है. इससे धनबाद की सीमा सील रहेगी.
BREAKING NEWS
जिले की सीमा सील, 18 चेक पोस्ट में चेकिंग
नौ चेक पोस्ट बना कर बंगाल की सीमा सीलवरीय संवाददाता, धनबाद शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. 12 थाना-ओपी क्षेत्र में 18 चेक पोस्ट बना कर सीमा सील कर दी गयी है. चेक पोस्टों पर पुलिस अधिकारी के सात सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. नौ चेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement