धनबाद: डीवीसी की पुटकी गोधर वन एवं पाथरडीह-पीएमसीएच लाइन में आयी गड़बड़ी से शुक्रवार को कोयलांचल के लोगों को जबरदस्त बिजली संकट का सामना करना पड़ा. पहले से ही छह घंटे की नियमित शेडिंग हो रही थी, शुक्रवार को सुबह के अलावा दोपहर में भी लोड शेडिंग की गयी. ऐसे में आठ-नौ घंटे तक लाइन कटे होने से लोग जाड़े में भी बेहद परेशान रहे.
इधर, डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि गोधर-टू के ब्रेकर में आयी गड़बड़ी के कारण बैंक मोड़, केंदुआ और वासेपुर में सात घंटे तक बिजली कटी रही. दूसरी ओर पाथरडीह – पीएमसीएच लाइन में ब्रेक डाउन से सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक लाइन खराब रही. तकरीबन आठ से नौ घंटे बिजली कटी रही. बाद में ऊर्जा विभाग की ओर से हीरापुर से लाइन लेकर सरायढेला क्षेत्र को लाइन दी गयी.
ऊर्जा विभाग के सरायढेला क्षेत्र के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि डीवीसी के ब्रेक डाउन होने के बाद हीरापुर से पीएमसीएच को बिजली दी गयी, लेकिन सभी क्षेत्रों में बिजली शाम के बाद ही लौटी.
बच्चों की पढ़ाई बाधित, बुजुर्ग हो रहे हैं बीमार : बिजली नहीं रहने के कारण सबसे अधिक परेशानी गृहिणियों, बच्चों एवं बुजुर्ग को हुई. बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई. गृहिणियों को किचन में काम करने में दिक्कत हुई और बुजुर्ग को समय पर गरम पानी नहीं मिला, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ रही है.