चुनाव के दौरान मुख्य पथ पर पुलिस को उड़ाने की थी योजना 407 वाहन को 20 फीट तक उड़ा सकता था केन कम पुलिस की उपस्थिति में बम को किया गया डिफ्यूजबेरमो फोटो जेपीजी 12-10 बरामद केन बमप्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट के पलामू-सारुबेड़ा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान नावाडीह पुलिस ने पांच किलो का एक शक्तिशाली केन बम बरामद किया. चुनाव के दौरान पुलिस को उड़ाने के लिए मुख्य सड़क पर केन बम लगाया गया था. इस क्षेत्र मंे 14 दिसंबर को मतदान होना है. पुलिस की सक्रियता से नक्सलियों की योजना पर पानी फिर गया. बाद में पुलिस की उपस्थिति मंे बम निरोधी दस्ता ने केन बम को डिफ्यूज कर दिया. एएसपी (अभियान) चला रहे थे सर्च अभियान शुक्रवार को एएसपी (अभियान) राजेंद्र टोप्पो की अगुवाई में नावाडीह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद रावत, आरबी खान व सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से सारुबेड़ा-पलामू, पलामू-पिलपिलो, पलामू-नारायणपुर मुख्य सड़क पर पुल-पुलिया में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सारुबेड़ा-पलामू मार्ग पर केन बम बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार केन बम इतना शक्तिशाली था कि 407 वाहन को वह 20 फीट तक उड़ा सकता था. ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भू नावाडीह पुलिस ने घुटवाली के समीप सियारी-परगो के बीच तीन किलो का केन बम बरामद किया था.
नावाडीह : सर्च अभियान में मिला पांच किलो का केन बम
चुनाव के दौरान मुख्य पथ पर पुलिस को उड़ाने की थी योजना 407 वाहन को 20 फीट तक उड़ा सकता था केन कम पुलिस की उपस्थिति में बम को किया गया डिफ्यूजबेरमो फोटो जेपीजी 12-10 बरामद केन बमप्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट के पलामू-सारुबेड़ा मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सर्च अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement