10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगरनाथ ने किया शक्ति प्रदर्शन

अंतिम दिन निकाली मोटरसाइकिल महारैली बेरमो फोटो जेपीजी 12-1 मोटरसाइकिल रैली मंे शामिल विधायक व उनके समर्थकप्रतिनिधि, नावाडीहडुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 10 हजार मोटरसाइकिलों की रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. रैली नावाडीह बाजारटांड़ से ब्लॉक मोड़, सूरही, पोटसो मोड़ होकर डुमरी, इसरी बाजार, बिराजपुर, भेंडरा, दहियारी,परसबनी, […]

अंतिम दिन निकाली मोटरसाइकिल महारैली बेरमो फोटो जेपीजी 12-1 मोटरसाइकिल रैली मंे शामिल विधायक व उनके समर्थकप्रतिनिधि, नावाडीहडुमरी से झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 10 हजार मोटरसाइकिलों की रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया. रैली नावाडीह बाजारटांड़ से ब्लॉक मोड़, सूरही, पोटसो मोड़ होकर डुमरी, इसरी बाजार, बिराजपुर, भेंडरा, दहियारी,परसबनी, तेलो, कंचनपुर का भ्रमण करते हुए नावाडीह मंे समाप्त हुई. इस दौरान श्री महतो ने कहा कि नावाडीह व डुमरी की जनता का प्यार पुन: झामुमो को मिलेगा. भारी मतों से चुनाव में जीत होगी. जनता डुमरी में मोदी लहर नहीं चलने देगी. स्थानीयता, रोजगार व हक-अधिकार के लिए जनता 14 दिसंबर को झामुमो को वोट करेगी. झारखंड को झामुमो ही संवार सकता है. रैली में विधायक प्रतिनिधि गौरी शंकर महतो, प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, सचिव विश्वनाथ महतो, जयनारायण महतो, मुखिया गोपी रजक, राम पुकार महतो, वासु महतो, भुवनेश्वर महतो, जयलाल महतो, शाहिद अंसारी, रऊफ अंसारी, गणेश वर्णवाल, सोनाराम हेम्ब्रम, लोकेश्वर महतो, नकुल महतो, दौलत महतो आदि शामिल थे. भीड़ के कारण मुख्य सड़क जाम जगरनाथ महतो के पक्ष मंे निकली मोटरसाइकिल रैली के कारण नावाडीह-डुमरी मुख्य सड़क काफी देर तक जाम रहा. सड़क पर सिर्फ मोटरसाइकिल ही नजर आ रही थी. रैली में शामिल लोग वाहनों मंे तीर-धनुष का झंडा लगा कर चल रहे थे. आगे-आगे जगरनाथ महतो मोटरसाइकिल पर चल रहे थे. इस दौरान झामुमो के पक्ष में नारे भी लगाये गये. भीड़ के बावजूद रैली में शामिल लोग अनुशासन में रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें