19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूली बचाने का होगा प्रयास : राजनाथ

भूली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूली को बचाने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश करेगी. विधान सभा चुनाव बाद भूली के मुद्दे पर नयी दिल्ली में विशेष बैठक होगी. गुरुवार को भूली के एमपीआइ मैदान में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित […]

भूली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भूली को बचाने के लिए मोदी सरकार पूरी कोशिश करेगी. विधान सभा चुनाव बाद भूली के मुद्दे पर नयी दिल्ली में विशेष बैठक होगी.

गुरुवार को भूली के एमपीआइ मैदान में धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोयला मंत्री के साथ भूली के मुद्दे पर विशेष बैठक बुलायी जायेगी. इसमें धनबाद के सांसद पीएन सिंह एवं राज सिन्हा को भी बुलाया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि महंगाई कोई जादू की छड़ी घुमाने से कम नहीं होती.

इसके लिए सरकार में इच्छा शक्ति होनी चाहिए. मोदी सरकार ने छह माह में ही दिखा दिया है कि महंगाई कैसे रोकी जा सकती है. पेट्रोल, डीजल की कीमतें लगातार कम हो रही है.धनबाद से पार्टी प्रत्याशी राज सिन्हा की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनता अपना विधायक चुने तो श्री सिन्हा झारखंड में एक राजनीतिक हस्ती के रूप में उभरेंगे. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह के नेतृत्व मे ही भाजपा का डंका पूरे देश में बजा. झारखंड में भी इस बार बजेगा.

श्री सिंह ने भूली की समस्याओं को विस्तृत रूप से गृहमंत्री के सामने रखा. प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि भूली को उजाड़ने की साजिश चल रही है. पिछले चुनाव में कोयला मंत्री ने यहां के लोगों से गलत वादा कर वोट लिया. सभा को बिहार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह, झरिया विधायक कुंती सिंह ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा तथा संचालन महामंत्री चंद्रशेखर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज सिंह ने किया. मंच पर भाजपा नेता हृदयनाथ सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय झा,राजकुमार सिंह नन्की, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, लोजपा जिलाध्यक्ष नरेश पासवान, श्रीनिवास सिंह, ललन मिश्र, लड्डू सिंह, राकेश सिंह, मनोज गुप्ता, सुमन सिंह, संकट मोचन पांडेय, चंद्रशेखर मुन्ना सहित कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें