धनबाद: डीसी प्रशांत कुमार ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में रिटायर बेनीफिट और विभागीय कार्रवाई पर समीक्षा बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही राज्य के कर्मियों को भी ऑन डेट पेमेंट करें.
उन्होंने रेलवे का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जब कभी कोई अधिकारी या कर्मचारी अवकाश ग्रहण करता है तो उसे उसी तारीख को सभी पावना मिल जाता है. यही व्यवस्था यहां भी लागू करें. उन्होंने कहा कि कब कौन रिटायर कर रहा है , इसे नोट कर लें और उनके लिए उसी दिन पेमेंट की व्यवस्था कर लें. कोई रिटायर करने के बाद पेंशन और अन्य पावना के लिए कार्यालयों की दौड़ लगाये, यह मानवीय नहीं हैं.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आज से ही इसके लिए प्रयत्न करने को कहा. इसके लिए ट्रेजरी और पीएमसीएच को खास ध्यान रखने कहा. उन्होंने विभागीय कार्रवाई और अभियोजन पर भी बैठक की. कामकाज का ब्योरा मांगा. बैठक में एडीएम ( आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.