बलियापुर: परसबनिया स्थित श्मशान घाट पर मंगलवार की देर रात एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर मिथुन कालिंदी नामक युवक का कान चबा कर लहूलुहान कर दिया. युवक का आधा कान बचा है.
साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान हैं. घटना के बाद आरोपित तांत्रिक फरार है. मामला बलियापुर थाना पहुंच चुका है.
पुलिस छानबीन में जुटी है. परसबनिया निवासी मिथुन कालिंदी दो माह पूर्व बैंड पार्टी के साथ शादी में बाजा बजाने गया था. वहीं पर भुक्तभोगी की आवाज एकाएक बंद हो गयी. परिजन झाड़-फूंक से उसको ठीक करवाने के लिए तेतुलमारी के नगरीबौआ के एक तांत्रिक को बुलावा भेजे. झाड़-फूंक करने के बाद भी कोई नतीजा सामने नहीं आने पर तांत्रिक ने कहा कि मिथुन को बड़ा साया लगा है.