धनबाद: जिला भाजपा के पदाधिकारियों की बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए मोल भाव चल रहा है. पहले कांग्रेस ने मधु कोड़ा जैसे निर्दलीय को सीएम बनाया और अब दूसरे को डरा धमका कर और विभिन्न तरीके से सरकार बनाना चाहती है. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने की. अपने संबोधन में श्री प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपति शासन खत्म कराने के पक्ष में भी नहीं हैं.
दोनों ही स्थितियों में 15 जुलाई से भाजपा राजभवन के समक्ष ‘ घेरा डालो , डेरा डालो ‘ कार्यक्रम की शुरुआत करेगी. सांसद पीएन सिंह ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में जो राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है,उसके लिए एक मात्र जिम्मेवार कांग्रेस है. भाजपा उसके मंसूबे को किसी कीमत पर पूरा नहीं होने देगी. जिला अध्यक्ष लाटा ने घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की.
बैठक में प्रो रीता वर्मा, शेखर अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, प्रो सरिता श्रीवास्तव, महावीर पासवान, रवि सिन्हा, मानस प्रसून, इंद्रजीत महतो, प्रदीप अग्रवाल, नितिन भटट, राम प्रसाद महतो, अमरजीत कुमार मिल्टन पार्थ सारथि, चुन्ना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. संचालन संजय झा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अल्पना मुखर्जी ने किया.