28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार : डीसी

विशेष संवाददाता, धनबाद,

जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयार है. चुनाव में धनबल, शराब की खपत रोकने के लिए लगातार छापामारी अभियान चल रहा है. धनबाद, झरिया एवं बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में धन का विशेष खेल होने की आशंका को देखते हुए उड़न दस्ता टीम को तीनों पाली में काम करने को कहा गया है. निर्वाचन आयोग ने भी धनबाद में दो व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं. दोनों धनबाद आ चुके हैं. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सोमवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कही. उन्होंने कहा कि आज यहां लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है. उम्मीदवार छह मई को अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. सात मई को सुबह 11:00 बजे से नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. नौ मई को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. जरूरत पड़ने पर धनबाद में 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं चार जून 2024 को मतगणना होगी.

धनबाद संसदीय क्षेत्र में 2539 मतदान केंद्र :

उन्होंने बताया कि धनबाद संसदीय क्षेत्र में बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद एवं झरिया को मिलाकर 22 लाख 78 हजार 221 मतदाता हैं. धनबाद संसदीय क्षेत्र में 1270 भवनों में 2539 मतदान केंद्र हैं. इनमें शहरी क्षेत्र में 1177 और ग्रामीण क्षेत्र में 1362 मतदान केंद्र हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 92 हजार 976, महिला 10 लाख 85 हजार 165 व 80 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. बताया कि एसएसआर 24 में 27 अक्तूबर 2023 से 27 अप्रैल 2024 तक 82,628 नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं 40,949 के नाम डिलीट किये गये हैं. वहीं धनबाद जिले के सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा विधानसभा में 1313 भवन में 2378 मतदान केंद्र हैं. इसमें शहरी क्षेत्र में 918 व ग्रामीण क्षेत्र में 1183 मतदान केंद्र हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 20,46,473 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 72 हजार 318, महिला 9 लाख 74 हजार 106 व 49 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.

महिला कर्मी संचालित करेंगी 19 मतदान केंद्र :

धनबाद जिले में 172 पर्दानशीन व महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित 19 बूथ हैं. जबकि पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों द्वारा संचालित सिंदरी विधानसभा में एक और युवा मतदान कर्मियों द्वारा संचालित धनबाद विधानसभा में एक बूथ है. वहीं टुंडी एवं बाघमारा में एक-एक यूनिक बूथ बनाए गए हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में धनबाद जिले में 18 से 19 वर्ष के 24,192 पुरुष, 29,483 महिला तथा दो थर्ड जेंडर समेत कुल 53,677 फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. 3412 पुरुष व 3372 महिलाओं सहित 6784 मतदाता 85 वर्ष से अधिक उम्र के हैं.

प्रत्याशी समेत पांच व्यक्ति ही जायेंगे आरओ कक्ष :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नामांकन करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में उम्मीदवार समेत पांच व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. वहीं कलेक्ट्रेट मेन गेट तक तीन वाहनों को आने की अनुमति रहेगी. वीवीआइपी के सुरक्षा कर्मियों के प्रवेश पर रोक नहीं रहेगी. सुरक्षा कर्मियों के वाहनों के लिए भी कोई प्रतिबंध नहीं है. वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार के लिए अधिकतम 10 प्रस्तावक की अनुमति रहेगी. आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा सुरक्षा के लिए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. प्रेस कांफ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, डीडीसी सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें