फ्लॉप फिल्म पर दावं लगा रही कांग्रेसमुख्य संवाददाता, धनबाद.सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि मटकुरिया गोली कांड के लिए स्थानीय विधायक एवं राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक जिम्मेदार हैं. मटकुरियाकांड पूरी तरह से प्रायोजित था.सोमवार को यहां भाजपा के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि मटकुरिया गोली कांड जान बूझ कर भड़काया गया जनाक्रोश का परिणाम था. राजनीतिक लाभ के लिए मल्लिक ने भीड़ को उकसाया. खुद सड़क पर लेटे रहे और पुलिस से सेटिंग कर थाना पहुंच गये. जनता को छोड़ दिया मरने के लिए. इस गोलीकांड को ले कर बे-वजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है. मटकुरिया कांड को कांग्रेस का आंदोलन बताते हुए कहा कि उसमें भाजपा के लोग क्यों जाते. उक्त आंदोलन में भाजपा के संजीव सिंह के शामिल होने पर कहा कि घटना स्थल पर संजीव सिंह नहीं थे. चुनाव में मटकुरिया गोलीकांड का क्या असर पड़ेगा के जवाब में कहा कि कुछ नहीं. यह गोलीकांड कांग्रेस की फ्लॉप फिल्म है. लोकसभा चुनाव में भी प्रभावित इलाका के लोगों ने भाजपा के पक्ष में जम कर मतदान किया था. पशु तस्करी रोकने में विफलसांसद ने कहा कि मल्लिक राज्य के पशुपालन मंत्री रहते हुए झारखंड में पशु तस्करी रोकने में विफल साबित हुए. हिंदू जागरण मंच के लोगों ने कई ट्रकों को पकड़ा जिसमें पशु लदे हुए थे. प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के जिला महामंत्री चंद्रशेखर सिंह, दिलीप सिन्हा, मिल्टन पार्थ सारथी मौजूद थे.
मटकुरिया गोलीकांड के लिए मन्नान जिम्मेदार : पीएन
फ्लॉप फिल्म पर दावं लगा रही कांग्रेसमुख्य संवाददाता, धनबाद.सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि मटकुरिया गोली कांड के लिए स्थानीय विधायक एवं राज्य के पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक जिम्मेदार हैं. मटकुरियाकांड पूरी तरह से प्रायोजित था.सोमवार को यहां भाजपा के चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि मटकुरिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement