10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब के साथ छह गिरफ्तार

संवाददाता, धनबादचुनाव के मद्देनजर धनबाद में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापामारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई लीटर देसी, महुआ व विदेशी शराब जब्त की. देर शाम तक विभाग द्वारा लगातार छापामारी जारी है. छापामारी में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार सिन्हा, राजीव रंजन चौधरी, […]

संवाददाता, धनबादचुनाव के मद्देनजर धनबाद में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर छापामारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान कई लीटर देसी, महुआ व विदेशी शराब जब्त की. देर शाम तक विभाग द्वारा लगातार छापामारी जारी है. छापामारी में मुख्य रूप से प्रदीप कुमार सिन्हा, राजीव रंजन चौधरी, बैजनाथ उरांव, कुमार सत्येंद्र व अन्य आरक्षी उपस्थित थे.चुनाव पर विशेष नजर14 दिसंबर को धनबाद में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर डीसी प्रशांत कुमार ने छापामारी करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. चुनाव में विदेशी शराब दुकान पर भी नजर रखने को कहा गया है. यदि किसी भी दुकान में अत्यधिक बिक्री हुई तो उस पर विभाग की पैनी नजर रहेगी. शुक्रवार को दामोदरपुर, गांधी नगर, मनईटांड़, धनसार, जोड़ाफाटक व अन्य स्थानों पर छापामारी की गयी. इस दौरान 55 लीटर महुआ शराब, पांच लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. उत्पाद विभाग कर छापामारी के दौरान कई लोग भागने में सफल रहे. शराब भट्ठी को तोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें