बरवाअड्डा: कन्या विवाह एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर कन्या के अभिभावकों से 50 रुपये वसूले जाने का पंसस गणोश प्रसाद चौरसिया ने विरोध किया है़ श्री चौरसिया ने सोमवार को बीडीओ संजीव कुमार को आवेदन देकर इसकी जांच कर अविलंब रोक लगाने की मांग की है.
बताया जाता है कि सोसाइटी द्वारा कन्या की शादी के समय यथा संभव आर्थिक सहयोग, पति की मृत्यु के बाद संस्था द्वारा स्वरोजगार तथा नौकरी देने, विकलांग एवं अनाथ बच्चों के लिए नामांकन के एक साल बाद बारह सौ रुपये आर्थिक सहयोग देने, देश-विदेश में उच्चतम पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन करने सहित कई लोक लुभावन वायदे किये जा रहे हैं.
संचालक सोसाइटी को झारखंड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बताते हैं. मुख्य कार्यालय हरमू हाउसिंग कॉलोनी रांची तथा शाखा कार्यालय धनबाद, देवली, गोविंदपुर, निरसा आदि जगहों पर बताये जाते हैं. इस संबंध में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज मिश्र ने जांच कराने की बात कही है़.