झरिया: हरियाणा के रोहतक में रोडवेज बस में मनचलों को सबक सिखानेवाली बहनों की बहादुरी के किस्से के बीच झरिया की भी एक बेटी ने कुछ वैसी ही बहादुरी दिखायी है. पब्लिक ने भी उसका साथ दिया. मंगलवार की शाम साढ़े छह बजे मेन रोड झरिया स्थित चेकपोस्ट के समीप युवती ने दो मनचलों की चप्पल से धुनाई कर दी.
भीड़ ने भी अपना हाथ साफ किया. दोनों मनचलों ने अपनी गलती का एहसास होते ही लड़की के पांव छू कर माफी मांगी. लेकिन, भीड़ ने उन्हें माफ नहीं किया. इसी बीच एक मनचला भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकला. दूसरे को भीड़ ने पकड़ लिया. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाना ले गयी.
झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर विष्णु रजक ने पूछताछ की. जो पकड़ा गया था, उसने अपना नाम राज कुमार रजक, पता बनियाहीर, हुसैन नगर बताया. उसने बताया कि जो लड़का भागा उसका नाम पिंटू रजक है. पीड़िता ने घटना की लिखित शिकायत करने से इनकार किया. कहा कि मुङो जितनी सजा देनी थी, दे दी. मेरी मंशा इसको जेल भेज कर इसके परिवार को परेशान करना नहीं है.
क्या हुआ था
डिगवाडीह निवासी खुशबू नसीर (22) ने बताया कि वह शाम को ऑटो से धनबाद से लौट रही थी. उसके साथ एक छोटा बच्च और परिवार का एक सदस्य भी था. दो युवक धनबाद में ही ऑटो पर बैठे थे. वे अश्लील बातें बोल रहे थे. रहा नहीं गया तो धुनाई कर दी. खुशबू धनबाद में काम करती है.