धनबाद: मेजिया के बाद कोडरमा में पांच सौ मेगावाट उत्पादन कम होने के कारण शहर में छह घंटे से अधिक देर तक बिजली कटी रही. उधर बरवाअड्डा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 12 घंटे बिजली नहीं मिली.
शहर में तीन जलमीनार से एक टाइम भी जलापूर्ति नहीं हुई. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि कोडरमा में आज सुबह पांच मेगावाट वाली यूनिट में उत्पादन शून्य हो जाने के कारण छह घंटे शेडिंग करनी पड़ी. आज 32 सौ मेगावाट की जगह 21 सौ मेगावाट बिजली मिली. बताया कि मेजिया में पांच सौ मेगावाट का उत्पादन पहले से ही नहीं हो रहा है. ऊर्जा विभाग धैया के कनीय अभियंता योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीवीसी ने सुबह, दोपहर और शाम में तीन बार शेडिंग की.
बरवाअड्डा में 12 घंटे बिजली नहीं रही : ऊर्जा विभाग बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि नये जितने पोल बिछाये गये हैं, वहां के इनसुलेटर खराब होने के कारण सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक बिजली कटी रही. खराबी पकड़ में ही नहीं आ रही थी.
शाम में नहीं हुई जलापूर्ति
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के पुराना बाजार, चीरागोड़ा एवं पुलिस लाइन में एक भी टाइम जलापूर्ति नहीं हुई. जबकि शाम में कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई. 12 घंटे से अधिक देर तक लाइन कटी रहने के कारण ऐसा हुआ.