धनबाद: डीवीसी के 33 हजार लाइन में मेंटेनेंस के कारण सोमवार को सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे दिन तक बिजली नहीं रहेगी. बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है जिन लोगों को मोटर से पानी भरना है, वे सुबह नौ बजे तक पानी का स्टॉक कर लें. शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.
रविवार को भी खुले रहे बिजली बिल काउंटर
रविवार को भी हीरापुर, नया बाजार, गोविंदपुर, बरवाअड्डा में बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर खुले रहे. हालांकि बारिश होने के कारण अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. काफी कम उपभोक्ता बिल जमा करने पहुंचे.