धनबाद: सिदो- कान्हू अमर रहे, हूल दिवस जिंदाबाद के नारों के साथ रणधीर वर्मा चौक पर हूल दिवस मनाया गया. झामुमो जिला कमेटी द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर हूल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि जिस तरह सिदो-कान्हू ने अपने देश की आजादी के लिए नि:स्वार्थ अपनी शहीदी दी थी, उसी तरह आज के युवाओं में देश प्रेम का जज्बा होना चाहिए. उनकी तरह देश प्रेम करें युवा.
झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि शहीदों के बताये मार्ग का अनुसरण कर ही राज्य का विकास हो सकता है. कार्यक्रम को रेखा मंडल, कंसारी मंडल, प्रभुनाथ महतो, देबू महतो ने भी संबोधित किया.
मौके पर बलराम महतो, पवन महतो, अंजू सरकार, बलदेव रजवार, कल्याण भट्टाचार्य, अपूर्वा सरकार, गौरव सिंह, रंजन हलधर, मदन महतो, जितेंद्र साव, प्रदीप मंडल, भीम टुडू, गणोश दत्ता, प्रदीप झा, जीतू साव, देवाशीष पाल, तापस पालित, अजीत सेनगुप्ता, रतिलाल टुडू आदि उपस्थित थे.