19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला हाउस अव्वल, मौर्या दूसरे स्थान पर

29 बोक 10 – विजेता प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि व अन्य- बोकारो पब्लिक स्कूल 3 का वार्षिकोत्सव संपन्नबोकारो. सेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ईकाई का वार्षिक खेल कूद शनिवार को हुआ. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वीके सिंह (महाप्रबंधक, संपर्क एवं प्रशासन,बीएसएल), विशिष्ट अतिथि रामाधार झा (पूर्व इडी, एचएससीएल), […]

29 बोक 10 – विजेता प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि व अन्य- बोकारो पब्लिक स्कूल 3 का वार्षिकोत्सव संपन्नबोकारो. सेक्टर 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ईकाई का वार्षिक खेल कूद शनिवार को हुआ. उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि वीके सिंह (महाप्रबंधक, संपर्क एवं प्रशासन,बीएसएल), विशिष्ट अतिथि रामाधार झा (पूर्व इडी, एचएससीएल), कृष्णा यादव, बीएसएल के पूर्व महाप्रबंधक एम गोप व स्कूल के निदेश कैप्टन आरसी यादव ने संयुक्त रूप से किया. अंक के आधार पर 279 अंक के साथ मिथिला हाउस ने प्रथम, 248 अंक के साथ मौर्या हाउस ने द्वितीय व 241 अंको के साथ मगध हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. म्यूजिकल चेयर रेस मे शिक्षकों में प्रथम उमा, अमृता श्रीवास्तव द्वितीय व पूनम भारती तृतीय स्थान पर रही. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. वर्ग छह: की जान्हवी, सदफ, प्रिया, महिमा, अदिति, ऋषिका, राहुल दास, वर्ग सात के सुरेंद्र, अंकित, हरिपाल, सोनू, अमित, अजय सिंह, प्रितम सिंह, राज रंजन, आकृति, फलक, नौसीन, वर्ग आठ के अंबिका, शांति, मोजाहिद खान, मनिश कुमार, मनोहर, नेहा, सिम्मी, वर्ग नौ के अफताब कुरैशी, वैभव कुमार, सुर्पणा चंद्रा, स्मृति, प्रिया रक्षित, निशि, अंजली, सुलेखा, रीतेश कुमार, लल्ला कुमार, फैज फिरोज आलम, विकाश मरांडी, वर्ग ग्यारह के शिल्पा, रविकांत, सरीता कुमारी, अनिमा, संदीप, अभिषेक मुर्मू, संजय, विजेता, विक्की, राजा कपरदार, अलीशा हयात, सुरज नाथ यादव, प्रिति, मो. सोहेल, अलफरान, धीरज कुमार, लक्ष्मण आदि विजेता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें