धनबाद : मारवाड़ी महिला समिति आनंद मेला की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. मेला को लेकर सदस्यों की बैठक हुई. समिति की सचिव अनिता मिश्र ने बताया कि मेला 27 व 28 जुलाई को सिद्धिविनायक में मेला लगाया जायेगा.
मेला में 55 स्टॉल लगाये जायेंगे. कोलकाता, राजस्थान, जयपुर, हैदराबाद, भागलपुर, रांची, गिरिडीह के स्टॉल होंगे, जिनमें होम डेकोरेटिव आइटम, ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम, मनभावन लुभावनी राखियां, डिजायनर साड़ियां, फैशनेबल सूट्स, वंदनवार होंगे.
इसके अलावा बच्चों के लिए गेम्स, महिलाओं के लिए हॉजी होगी. दूसरे प्रांतों के लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी लोग उठा सकेंगे. समिति अध्यक्ष अरुणा भगानिया, पूर्व जिलाध्यक्ष विमला बंसल, निर्मला तुलस्यान, निर्मला अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, सुमीता मूंदड़ा, किरण गोयनका सहित सभी सदस्य उत्साहित होकर मेला की तैयारी में जुटी हैं.