21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेबी प्रशिक्षक ने दिये वित्तीय शिक्षा के टिप्स

धनबाद: सेबी से अधिकृत राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र देश भर में छह एवं सात दिसंबर को नेशनल फिनांशियल लिटरेसी असेसमेंट टेस्ट लेने जा रही है, जिसमें कक्षा आठ से दस तक के बच्चे शामिल होंगे. इसी को लेकर सेवी के प्रशिक्षक भवानी शंकर गुप्ता ने मंगलवार को राजकमल के छात्रों को वित्तीय शिक्षा दी. यह […]

धनबाद: सेबी से अधिकृत राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र देश भर में छह एवं सात दिसंबर को नेशनल फिनांशियल लिटरेसी असेसमेंट टेस्ट लेने जा रही है, जिसमें कक्षा आठ से दस तक के बच्चे शामिल होंगे. इसी को लेकर सेवी के प्रशिक्षक भवानी शंकर गुप्ता ने मंगलवार को राजकमल के छात्रों को वित्तीय शिक्षा दी.

यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य फूल सिंह ने दी है. प्रशिक्षक भवानी शंकर गुप्ता ने विद्यार्थियों को टेस्ट से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्राप्त होगा.

देश भर में वैसे चुनिंदा विद्यालय भी सम्मानित किये जायेंगे, जिस विद्यालय से सर्वाधिक बच्चे टेस्ट में शामिल होंगे. इस टेस्ट से अर्थ संबंधी विभिन्न जानकारियां बच्चों को मिलेंगी. कार्यशाला में प्राचार्य के अलावा उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, तापस कुमार घोष, बाबलू प्रसाद सिन्हा, राजू कुमार ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें