7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पोल गाड़ने और तार बिछाने में लग गये 30 घंटे

धनबाद: पुटकी के निकट हाइवा के धक्के से टूटे रेल पोल को बनाने और फिर से बिजली बहाल करने में ऊर्जा विभाग को लगभग तीस घंटे लग गये. शनिवार की सुबह चार बजे की गयी बिजली रविवार को सुबह 10 बजे लौटी. ऊर्जा विभाग के काम-काज का यह ताजा उदाहरण है. नया बाजार के सहायक […]

धनबाद: पुटकी के निकट हाइवा के धक्के से टूटे रेल पोल को बनाने और फिर से बिजली बहाल करने में ऊर्जा विभाग को लगभग तीस घंटे लग गये. शनिवार की सुबह चार बजे की गयी बिजली रविवार को सुबह 10 बजे लौटी.

ऊर्जा विभाग के काम-काज का यह ताजा उदाहरण है. नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल के अनुसार सुबह में हाइवा ने रेल पोल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. उसे निकालने में ही काफी समय लगा. शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे क्रे न से हाइवा को हटाया गया फिर शाम को सारे तार हटाकर नया पोल गाड़ा गया और तार बिछाने का काम शुरू किया गया.

33 केवीए की लाइन थी इसलिए उसमें दो तार बिछाने होते हैं इसमें समय ज्यादा लगता है. रात भर उसमें समय लग गया. सुबह साढे नौ बजे ठीक हुआ और 10 बजे के बाद सुचारु रूप से विद्युतापूर्ति शुरू की गयी. बताया कि सुबह में डीवीसी से आग्रह किया गया तो उसने सुबह में तो शेडिंग नहीं की लेकिन शाम को साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक शेडिंग की. उन्होंने बताया कि इससे मनईटांड़ एवं पुटकी फीडर पूरी तरह ठप था. भूली में प्रभाव पड़ा था लेकिन वहां देर शाम के बाद ठीक कर दिया गया.

इस काम में एइ श्री मंडल के साथ पुराना बाजार के जेइ आरके श्रीवास्तव, मनईटांड़ के जेइ मंतोष रवानी एवं भूली के जेई योगेंद्र प्रसाद भी लाइनमैन के साथ लगे रहे. इस बीच सूत्रों ने बताया कि ऊर्जा विभाग के महा प्रबंधक को भी विभाग के लोगों ने बरगला कर रखा. जीएम को इनलोगों ने बताया कि शनिवार की रात 11 बजे तक हर हाल में लाइन दे दी जायेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. लोग 30 घंटे बिजली के बिना परेशान रहे. पानी की भी काफी दिक्कत हुई. जिनके घरों में मोटर से पानी भरा जाता है , उनके यहां सबसे अधिक परेशानी हुई. इस घटना से प्रभावित क्षेत्रों में भूली, पुटकी, मुनीडीह, केंदुआ, मनइटांड़, जोड़ाफाटक, धोबाटांड़, बरमसिया आदि शामिल हैं.

शहर के दूसरे इलाकों में भी आंखमिचौनी : शहर के अन्य क्षेत्र जैसे धैया, हीरापुर सहित अन्य क्षेत्रों में चार घंटे के अलावा दिन भर बिजली की आवाजाही लगी रही. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि उनके यहां से केवल चार घंटे शेडिंग की गयी. आज 27 सौ मेगावाट बिजली मिली. जो भी दिक्कत हो रही है , वह ऊर्जा विभाग की ओर से हो रही है. इधर ऊर्जा विभाग के सहायक अभियंता , कनीय अभियंता से लेकर सारे लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन किसी ने अपना मोबाइल नहीं उठाया.

बरवाअड्डा में आज आठ घंटे कटेगी बिजली: बरवाअड्डा के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि डीवीसी के चार घंटे की शेडिंग के अलावा ऊर्जा विभाग की ओर से सुबह नौ बजे से एक बजे दिन तक शट डाउन किया जायेगा. खरनी एवं चरक पत्थर में बिजली नहीं रहेगी.

16 जलमीनार से नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के हीरापुर एवं मटकुरिया क्षेत्र को छोड़ किसी भी जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बताया गया कि नियमित बिजली नहीं मिलने के कारण एक ही टाइम जलापूर्ति हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें