धनबाद: गहमागहमी के बीच रविवार को बैंक मोड़ चेंबर के सचिव पद का चुनाव हुआ. प्रभात सुरोलिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय मोर(105) को 118 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर सचिव की कुरसी संभाली. उदय प्रताप सिंह को मात्र 16 वोट ही मिले. अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र अरोड़ा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित थे. निवर्तमान अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने विजयी उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया. सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम चार बजे तक चली. चुनाव पदाधिकारी जय प्रकाश चौरसिया, सीए आरबी गोयल व आरके पटनिया की देखरेख में चुनाव हुआ.
महिला वोटरों में भी दिखा उत्साह : चेंबर चुनाव में महिला वोटरों का भी काफी उत्साह दिखा. छह महिला वोटर ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि सनी पार्लर की संचालिका वोट देने आयी, लेकिन उनका वोट किसी ने डाल दिया था. लिहाजा उन्हें बैरंग लौटना पड़ा.
.. आखिर कहां चूक हुई : आखिर चूक कहां हुई. इस सवाल ने प्रत्याशी संजय मोर के करीबी ललित जगनानी व ओम अग्रवाल को काफी परेशान किया. जबकि शाम चार बजे तक दोनों आश्वस्त थे कि काफी मार्जिन से जीत हासिल करेंगे, लेकिन शाम पांच बजे जैसे रिजल्ट सामने आया. दोनों सन्न रहे गये. दोनों के मन में एक ही सवाल था कि आखिर किसने धोखा दिया.
प्रभात के समर्थन में खुल कर सामने आये सुरेंद्र : निवर्तमान अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा परदे के पीछे से प्रभात के समर्थन में कैंपेनिंग कर रहे थे, लेकिन मतदान शुरू होते ही सुरेंद्र अरोड़ा सुरोलिया के पक्ष में खुल कर सामने आ गये. चेंबर के कुछ वरीय पदाधिकारियों ने भी सुरोलिया के समर्थन में परदे के पीछे से रणनीति के तहत काम किया, जिसका नतीजा आज सामने आया.
समस्या दूर करना प्राथमिकता : सुरोलिया
नवनिर्वाचित सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि व्यवसायियों की सुरक्षा व उनकी समस्या दूर पहली प्राथमिकता होगी. टीम वर्क के साथ चेंबर का विकास करेंगे. वाणिज्यकर से संबंधित सी फार्म, रोड परमिट आदि की व्यवस्था चेंबर कार्यालय में करने की दिशा में सार्थक पहल करेंगे. मार्केट साफ सुधरा रहे इसके लिए नगर निगम में दबाव बनायेंगे.
इन्होंने दी बधाई
चेतन प्रकाश गोयनका, सुरेंद्र अरोड़ा, राधेश्याम अग्रवाल, प्रमोद गोयल, विकास झाझरिया, सुशील नारनोली, संदीप मुखर्जी, सुदर्शन जोशी, जावेद खान, राजेश दुदानी, विनय मिश्र, दिनेश हेलीवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रभात वर्मा, एसएस मेहता, एसके चक्रवर्ती, अशोक अरोड़ा आदि.