ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 90 वां केंद्रीय अधिवेशनहुबली(कर्नाटक) से बेंक्टेश शर्मागोमो. रेलवे को होलसेल में बेचने की तैयारी चल रही है़ सरकार रेलवे का विखंडन करना चाहती है़ केंद्र सरकार कर्मचारियों की ताकत से भयभीत है़ इसलिए संगठन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. कर्मचारियों को एक बड़ी लड़ाई के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है़ उक्त बातें ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के 90 वां केंद्रीय अधिवेशन के दौरान हुबली(कर्नाटक) में फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र ने कही़ कहा कि सरकार रेलवे को आइएएस के भरोसे चलाने की योजना बना रही है़ विश्व की 86 कंपनियों में आइएएस को लगाया गया़ उनमें 75 कंपनियां बंद हो गयीं़ प्रधानमंत्री देश में बुलेट ट्रेन लाने जा रहे हैं, जिसकी कोई जरूरत नहीं है़ केंद्र सरकार एफडीआइ के माध्यम से रेल को बेचेगी तो चक्का जाम कर दिया जायेगा़ अधिवेशन के पहले हुबली स्टेशन से रेलवे ग्राउंड अधिवेशन स्थल पर जुलूस निकाला गया. पूरा हुबली लाल झंडे से पटा रहा़ उक्त अधिवेशन में डीके पांडेय, संतोष तिवारी, अजय तिवारी, जियाउद्दीन, एके भगत, एनसी राय, पीके सिन्हा समेत करीब 40 हजार रेलकर्मी शामिल थे़ फेडरेशन के अध्यक्ष राखाल दासगुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के पास मजदूर, किसान तथा गरीब जनता को देने के लिए कुछ नहीं है़ सरकार केवल कारपोरेट घरानों को बढ़ावा देना चाहती है़
BREAKING NEWS
रेलवे को बेचना चाहती है केंद्र सरकार : गोपाल
ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का 90 वां केंद्रीय अधिवेशनहुबली(कर्नाटक) से बेंक्टेश शर्मागोमो. रेलवे को होलसेल में बेचने की तैयारी चल रही है़ सरकार रेलवे का विखंडन करना चाहती है़ केंद्र सरकार कर्मचारियों की ताकत से भयभीत है़ इसलिए संगठन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. कर्मचारियों को एक बड़ी लड़ाई के लिए हमेशा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement