19 बोक 66- प्रणव कुमार- एलीट ग्रुप टी-टवेटी क्रिकेट शुरू बोकारो. बीडीसीए की ओर से संचालित एलीट ग्रुप टी टवेंटी के खेले गये पहले मैच में जीजीपीएस चास की टीम ने प्रणव के घातक गेंदबाजी की मदद से क्राउन स्पोर्ट्स क्लब जूनियर को 59 रनों से पराजित किया. ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में पहले खेलते हुए जीजीपीएस चास ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 118 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से रजत ने 31 रन, राहुल मिश्रा ने नाबाद 26 व राज ने 20 रन बनाये. गेंदबाजी में क्राउन जूनियर की ओर से सूरज देव कोे दो व जय प्रकाश को एक विकेट मिला. जबाबी पारी खेलने उतरी क्राउन जूनियर की टीम 18 ओवर में मात्र 59 रनों में सिमट गयी. टीम की ओर से सौरभ पटेल ने 15 व सौरभ ने 13 रन बनाये. गेंदबाजी में जीजीपीएस चास की ओर से प्रवण ने चार व गगन व इशान ने दो-दो विकेट चटकाये. वहीं दूसरे खेले गये मैच में नेपोली क्रिकेट क्लब ने पावर स्पोटिंग आठ विकेट से पराजित किया. पहले खेलते हुए पावर स्पोटिंग की टीम ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रनो का स्कोर बनाया. जबाबी पारी खेलने उतरी नेपोलो क्रिकेट क्लब की टीम ने जीत के जरूरी 80 रन 13 ओवर में दो विकेट खोकर बना लिये.
जीजीपीएस चास व नेपोली क्रिकेट क्लब की आसान जीत
19 बोक 66- प्रणव कुमार- एलीट ग्रुप टी-टवेटी क्रिकेट शुरू बोकारो. बीडीसीए की ओर से संचालित एलीट ग्रुप टी टवेंटी के खेले गये पहले मैच में जीजीपीएस चास की टीम ने प्रणव के घातक गेंदबाजी की मदद से क्राउन स्पोर्ट्स क्लब जूनियर को 59 रनों से पराजित किया. ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में पहले खेलते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement