धनबाद. बैंक मोड़ पुलिस ने नकली सोना देकर फेडरल बैंक से 11 लाख रुपये लोन लेने वाले मनीष कुमार (कतरास रोड मटकुरिया) को गिरप्तार कर लिया है. मूल्यांकन कर्ता कंुदन ठाकुर की मिलीभगत से मनीष समेत कई लोगों ने नकली सोना गिरवी रख 54 लाख रुपये लोन लिये थे. मामले में कुंदन ठाकुर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजी थी, अभी वह जमानत पर है. बैंक मोड़ थाना में पिछले वर्ष बैंक प्रबंधक की शिकायत पर 10 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सड़क पर वाहन खड़ा करने वाला गिरफ्तारधनबाद. बैंक मोड़ थाना के सामने बीच सड़क पर मालवाहक वाहन खड़ा करने वाले करकेंद निवासी अमित रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एक्ट 34 के तहत गिरफ्तारी हुई है. अधेड़ का शव मिलाधनबाद. धोबाटांड़ जालाराम मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह 58 वर्षीय एक अधेड़ का शव मिला है. आशंका है कि अत्यअधिक शराब सेवन से मौत हुई है. पोस्टमार्टम में शराब पीने की पुष्टि हुई है. बिसरा रिजर्व रख लिया गया है.
नकली सोना पर बैंक से लोन लेने वाला गिरफ्तार
धनबाद. बैंक मोड़ पुलिस ने नकली सोना देकर फेडरल बैंक से 11 लाख रुपये लोन लेने वाले मनीष कुमार (कतरास रोड मटकुरिया) को गिरप्तार कर लिया है. मूल्यांकन कर्ता कंुदन ठाकुर की मिलीभगत से मनीष समेत कई लोगों ने नकली सोना गिरवी रख 54 लाख रुपये लोन लिये थे. मामले में कुंदन ठाकुर को पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement