धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुश्ताक खान के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस कर धनबाद विधायक सह जिला कांग्रेस अध्यक्ष मन्नान मल्लिक पर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना था कांग्रेस में अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक नहीं होता है.
विधायक व उनके समर्थक अल्पसंख्यक का राग अलाप धनबाद की जनता की भावना को ठेस पहुंचा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में विधायक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. धनबाद से लोकसभा ददई दुबे ही जीत सकते हैं. कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाया कि मन्नान ने थाना जाकर विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अनूप सिंह व एनएसयूआइ अध्यक्ष मो शहबाज के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी. शहबाज तो अल्पसंख्यक ही है.
राजेंद्र व अनूप ने तो थाना में कोई शिकायत नहीं की है. इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि विधायक जिला कांग्रेस के फरजी पदाधिकारी बनाकर बयानबाजी करवा रहे हैं. मन्नान को जिला अध्यक्ष व पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गयी है. मौके पर इएम सिद्दकी, कलाम खान, पप्पू खान, प्रभात कपूर, विद्यानंद यादव, इम्तियाज खान, अकबर खान, हसनैन खान, इमरान खान, सूरज व लकी खान मौजूद थे.
भूली में फूंका राजेंद्र का पुतला : भूली त्नभूली आजाद नगर में रविवार को कांग्रेस जिला महासचिव सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राजेंद्र सिंह का पुतला दहन किया. मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष गंगा बाल्मीकि, जिला महामंत्री नीलूकांत सिन्हा, पार्षद हारूण कुरैशी, राजेंद्र प्रसाद, राजू बाल्मीकि, आमीन अंसारी, फयाज अंसारी, मो. असगर, कासिम अंसारी आदि मौजूद थे.