धनबाद: महिलाओं के लिए शुरू सिटी बस सोमवार से नियमित समय पर चलेगी. जेटीडीसी ने सभी का टाइम टेबल निर्धारित कर दिया है. कॉलेज व ऑफिस आवर में प्रत्येक दिन महिला सिटी बस दो फेरा करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो फेरा की संख्या और बढ़ायी जायेगी. फिलवक्त चार रूटों में बसों का परिचालन हो रहा है. बाघमारा रूट में भी अगले सप्ताह से महिला सिटी बस चलाने की योजना है.
छात्र ही नहीं कामकाजी महिला भी कर सकती हैं सफर : महिला सिटी बस में कॉलेज की छात्र ही नहीं कामकाजी महिला भी सफर कर सकती हैं. महिला सिटी बसों का अंतिम स्टॉपेज एसएसएलएनटी कॉलेज होगा. अगर कामकाजी महिला बैंक मोड़ या धनसार या अन्य क्षेत्रों तक जाना चाहती हैं तो उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक भी पहुंचाया जायेगा. महिला कंडक्टर तो रहेंगी ही महिला पुलिस भी समय-समय पर बसों में चलेगी.
रिस्पांस मिलेगा तो और बढ़ायी जायेगी बस : जेटीडीसी के स्थानीय प्रबंधक सुरेंद्र मांझी ने कहा कि शुरुआत में थोड़ी परेशानी हो रही है. पैसेंजर कम मिल रहे हैं. अगर रिस्पांस मिला तो बसों की संख्या और बढ़ायी जायेगी. कॉलेज प्रबंधन से रूट चार्ट मांगा जा रहा है. बाघमारा की कुछ लड़कियां यहां पढ़ने आती हैं. इस रूट में जल्द महिला बस चलायी जायेगी.