धनबाद: 55 करोड़ के करार के बावजूद शहर में सफाई का बुरा हाल पर सोमवार को प्रभात खबर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने ए टू जेड शो कॉज किया है. ए टू जेड के वरीय अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है.
शो कॉज में पूछा गया है कि शहर में सफाई व्यवस्था संतोष जनक नहीं है. सही से डस्टबीन नहीं बांटा गया. प्लांट बनाने की प्रक्रिया भी अब तक शुरू नहीं की गयी. 55 में मात्र 17 वार्ड में ही काम शुरू हुआ. क्यों न आपके विरुद्ध कार्रवाई की जाये. नगर आयुक्त के नोटिस से ए टू जेड सकते में है.
ए टू जेड के कार्यो पर नजर रखेगा प्रोजेक्ट मैनेजर : ए टू जेड पर नकेल कसने की कवायद शुरू हो गयी है. ए टू जेड के कार्यो पर नजर रखने के लिए सोमवार को प्रोजेक्ट मैनेजर की बहाली की गयी. साफ-सफाई के अलावा री-साइक्लिंग प्लांट बनाने तक का काम प्रोजेक्ट मैनेजर करेगा. नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि ए टू जेड का काम काफी धीमा है.
अब तक री-साइक्लिंग प्लांट पर काम शुरू हुआ. ए टू जेड ने गाड़ियां तो मंगा ली लेकिन इसका सही से उपयोग नहीं हो रहा है. रात में सफाई की बात कही थी. वह भी आज तक शुरू नहीं किया. रोड स्वीपिंग की गाड़ी भी आज तक सड़कों पर नहीं चली. निगम में मैन पावर की कमी के कारण ए टू जेड की सही से मॉनेटरिंग नहीं हो रहा था. प्रोजेक्ट मैनेजर के आने के बाद काम में तेजी आयेगी.
सात प्लंबर को शो कॉज : नगर निगम के सात प्लंबर को शो कॉज किया गया है. सातों प्लंबरों को जवाब देने को गया है. नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि चापानल मरम्मत के लिए प्लंबर रखा गया है. पब्लिक की शिकायत पर प्लंबर को कॉल कर भेजा जाता है. लेकिन प्लंबर फोन रिसीव नहीं करते. सात प्लंबरों को नोटिस भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गयी है.