धनबाद: भिश्ती पाड़ा निवासी सुरेश यादव के लापता पुत्र नीरज को लेकर धनबाद पुलिस उलझन में है. नीरज 11 जून से ही लापता है. नीरज ने गुरुवार को अपने भाई से फोन पर बात की है. उसने कहा है कि उसे बंधक बनाकर कमरे में रखा गया है. सूई दी जाती है.
जिस नंबर से उसने कॉल किया है वह तमिलनाडु का नंबर है. पुलिस कॉल का सीडीआर निकाल रही है. नीरज ने एक नंबर से अपने भाई के फोन पर मिस कॉल किया था. संबंधित नंबर पर रिंग बैक करने पर नीरज ने रिसीव किया और खुद के बंधक होने की बात कही है. नीरज के परिजन परेशान हैं.
नीरज के पिता का खटाल है, कोई बड़ा आर्थिक स्नेत भी नहीं है जिससे कोई फिरौती के लिए अगवा करे. नीरज लगातार फोन से अपने परिजनों के संपर्क में है. फोन से बात करने से अपहर्ताओं के पकड़े जाने का खतरा रहता है फिर वह फोन कैसे कर रहा है? नीरज के परिजन परेशान हैं.