13 स्वर्ण, तीन रजत सहित 18 धनबाद. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सीवान(बिहार) में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय 27वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में राजकमल के एथलीटों ने 13 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 कांस्य समेत 18 पदक प्राप्त किये. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य फूल सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि प्रांतीय खेलकूद में विद्यालय को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद ं में भी राजकमल बेहतर प्रदर्शन करता रहा है. टीम का नेतृत्व खेल शिक्षक गौरी शंकर सिंह एवं शिक्षिका वेणु रानी ने किया. पदक विजेता एथलीट विद्या भारती के राष्ट्रीय खेलकूद में भाग लेंगे. इस उपलब्धि पर अध्यक्ष श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, मंत्री बिनोद कुमार तुलस्यान, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल, प्राचार्य फूल सिंह, उप प्राचार्य राजेश कुमार सिंह, उमा मिश्रा, दिवाकर झा, प्रभारी परिमल चंद्र झा ने विजेताओं को बधाई दी. जिन्होंने हासिल किये पदक : अंकित मिश्रा, आदर्श कुमार सिंह, आदित्य प्रकाश, रामवीर कुमार, आनंद कुमार, अभिलाष कुमार, बिनोद कुमार भगत, गरिमा कुमारी, सीमा कुमारी, ज्योति कुमारी, श्रेया सैनी.
राजकमल बना ओवरऑल चैंपियन
13 स्वर्ण, तीन रजत सहित 18 धनबाद. विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सीवान(बिहार) में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय 27वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में राजकमल के एथलीटों ने 13 स्वर्ण, 3 रजत एवं 2 कांस्य समेत 18 पदक प्राप्त किये. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य फूल सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement