7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंस कांग्रेस ने एडीइएन को सौंपा मांग पत्र

08 बोक 28बालीडीह. दपू रेलवे बोकारो स्टेशन के समीप एडीइएन कार्यालय के सामने मेंस कांग्रेस यूनियन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व दपू रेलवे मंेस कांग्रेस बोकारो शाखा सचिव पीके सिन्हा ने किया. कहा : आद्रा मंडल के विभिन्न एडीइएन कार्यालय में शनिवार को एक साथ मेंस कांग्रेस द्वारा मांगपत्र […]

08 बोक 28बालीडीह. दपू रेलवे बोकारो स्टेशन के समीप एडीइएन कार्यालय के सामने मेंस कांग्रेस यूनियन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व दपू रेलवे मंेस कांग्रेस बोकारो शाखा सचिव पीके सिन्हा ने किया. कहा : आद्रा मंडल के विभिन्न एडीइएन कार्यालय में शनिवार को एक साथ मेंस कांग्रेस द्वारा मांगपत्र सौंपा जा रहा है. मौके पर शाखा अध्यक्ष सुदेव चक्रवर्ती, आरपी श्रीवास्तव, सुशांतों चक्रवती्र, दीपक महतो, संजय झा, अनादि महतो आदि ने संबोधित किया. ये हैं मांग : तत्काल ट्रैक मेंटनर का कैडर रिस्ट्रचरिंग लागू की जाये, ग्रेड वन छह फीसदी, ग्रेड टू 12 फीसदी, ग्रेड थ्री 22 फीसदी, ग्रेड फोर 60 फीसदी व इसका बकाया भत्ता दिया जाये. 20 फीसदी विभागीय पदोन्नति कोटा ट्रैक मैन से कनिष्ठ अनुभागीय अभियंता को भरा जाये, विभिन्न विभागों के रिक्तियों को 10 फीसदी इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैन से भरा जाये. स्वेच्छा से ट्रांसफर व मैचुअल ट्रांसफर आवेदन तत्काल स्वीकार किया जाये, नयी नियुक्ति में लगी रोक तत्काल रद्द की जाये आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें