वरीय संवाददाता, धनबाद डीवीसी के चार पावर स्टेशनों में उत्पादन की कमी होने के कारण शुक्रवार को आठ घंटे से अधिक समय तक डीवीसी ने शेडिंग की. पहले से छह घंटे शेडिंग कर रहा था. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण विवेक रस्तोगी ने बताया कि कोयले की कमी के कारण मेजिया में पांच सौ मेगावाट उत्पादन में कमी आयी है. उसी तरह चंद्रपुरा की पांच यूनिटों में से सिर्फ दो यूनिटों में उत्पादन हो रहा है शेष तीन बंद है. बोकारो में तीन यूनिट में से एक यूनिट और दुर्गापुर की दो यूनिट में से एक यूनिट में उत्पादन हो रहा है. इधर, बिजली संकट से लोग काफी परेशान हैं. ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि आज और दिनों से ज्यादा बिजली कटी रही. सुबह में जहां चार घंटे लाइन कटी रही, वहीं दोपहर में एक घंटे की शेडिंग की. शाम में भी पहले की तरह ही तीन घंटे शेडिंग की.सौ करोड़ रुपये डीवीसी को दियेइधर करार के अनुसार ऊर्जा विभाग ने एक सौ करोड़ रुपये आज डीवीसी को दे दिये. महाप्रबंधक श्री झा ने सह जानकारी दी . इधर डीवीसी का कहना है कि इतने पैसे से क्या होना है. जहां आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक बकाया है, वहां यह राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. श्री रस्तोगी ने बताया अभी तक मुख्यालय से ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है कि शेडिंग में कमी की जाये.32 सो मेगावाट की जगह महज 2450 मेगावाट ही उत्पादन डीवीसी सूत्रों ने बताया कि जहां 32 सौ मेगावट बिजली की जरूरत है, वहां शुक्रवार को सिर्फ 2450 मेगावाट बिजली का उत्पादन ही हुआ. इसलिए शेडिंग ज्यादा करनी पड़ी.
BREAKING NEWS
डीवीसी के उत्पादन में कमी, आठ घंटे लोडशेडिंग
वरीय संवाददाता, धनबाद डीवीसी के चार पावर स्टेशनों में उत्पादन की कमी होने के कारण शुक्रवार को आठ घंटे से अधिक समय तक डीवीसी ने शेडिंग की. पहले से छह घंटे शेडिंग कर रहा था. डीवीसी, पुटकी के अधीक्षण विवेक रस्तोगी ने बताया कि कोयले की कमी के कारण मेजिया में पांच सौ मेगावाट उत्पादन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement