घनुडीह/ तिसरा: निर्धारित न्यूनतम वेतन को लागू करने की मांग को लेकर जमसं (बच्च गुट) के मजदूरों ने रविवार को कुइयां एनसी प्रोजेक्ट को अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया. नेतृत्व जमसं (बच्च गुट) बस्ताकोला क्षेत्रीय सचिव रामकृष्ण पाठक व मनोज सिंह ने किया. मजदूरों का कहना है कि जब-तक हाइ पावर कमेटी द्वारा जारी न्यूनतम वेतन को लागू नहीं जायेगा, आउटसोर्सिंग ठप रहेगी.
मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने से डिप्टी मेयर नीरज सिंह के नेतृत्व में पहले दौर की वार्ता विफल रही. दूसरे दौर की वार्ता में कुइयां परियोजना पदाधिकारी ने जीएम बीसी नायक से फोन पर बात कर आश्वासन दिया कि एक जुलाई से एनसी प्रोजेक्ट के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी कोयला भवन के अधिकारियों से बात कर देने का प्रयास किया जायेगा. इस आश्वासन के बाद आउटसोर्सिग का काम मजदूरों ने चालू किया.
आठ घंटे के आंदोलन से 15 सौ टन ओबी, 15 सौ कोयला तथा सीके साइडिंग, गोलकडीह व कुइयां लोडिंग प्वाइंट में कोयला नहीं जाने से काम प्रभावित रहा. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ बीके झा, प्रबंधक एनसी घोष, आउटसोर्सिग के प्रबंधक श्री निवासन रेड्डी, जमसं के रामकृष्ण पाठक, मनोज सिंह, अमृत महतो, विनोद सिंह, अशोक प्रमाणिक, गौतम सिंह, शंभु साव, मिथुन पासवान, पिंटू रवानी आदि थे.