कोषागार में पड़ी है राशि, सीडीपीओ से नहीं मिला एनओसी धनबाद. बाल विकास परियोजना कार्यालय से सेवानिवृत्त एएनएम राधा राव को पेंशन के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. राधा का कहना है कि सीडीपीओ प्रीति रानी एनओसी नहीं दे रही हैं, इस कारण कोषागार से राशि नहीं मिल पा रही है. इस संबंध में राधा ने डीसी से पेंशन देने की गुहार लगायी है. एएनएम ने बताया कि 31 दिसंबर 2013 सीडीपीओ कार्यालय से सेवानिवृत्त हुई. उस समय सामान्य भविष्यनिधि का भुगतान तो किया गया, लेकिन पेंशन, छुट्टी वेतन व उपादान से वंचित कर दिया गया, जबकि रांची एजी कार्यालय से मेरा पेंशन स्वीकृत होकर कोषागार में आ गया. लेकिन सीडीपीओ एनओसी नहीं दे रही है. इस कारण पेंशन के लिए भटकना पड़ रहा है. राधा राव ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ कार्यालय के ही एक कर्मचारी ने पेंशन के मामले को कराने के एवज में दस हजार रुपये ले लिये. इधर, सीडीपीओ प्रीति रानी ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी नहीं है. हालांकि छुट्टी पर हूं. कागजात देख कर ही पूरी जानकारी बता सकती हूं.
पेंशन के लिए भटक रही सेवानिवृत्त एएनएम
कोषागार में पड़ी है राशि, सीडीपीओ से नहीं मिला एनओसी धनबाद. बाल विकास परियोजना कार्यालय से सेवानिवृत्त एएनएम राधा राव को पेंशन के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. राधा का कहना है कि सीडीपीओ प्रीति रानी एनओसी नहीं दे रही हैं, इस कारण कोषागार से राशि नहीं मिल पा रही है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement