धनबाद. ऊर्जा विभाग के सभी कार्यालय छुट्टी के दिन होने के बावजूद रविवार को खुले रहेंगे. यह जानकारी अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि कल भी कनेक्शन काटने का काम चलेगा. इसके अलावा जिन लोगों के कनेक्शन काटे गये हैं, वे अपना जुर्माना की राशि या बकाया जमा करके लाइन ले सकते हैं. बिजली का बिल भी इस दौरान भुगतान किया जा सकता है. रांची की टीम ने मीटरों की जांच की : इस बीच एरिया बोर्ड के कार्यपालक अभियंता ( स्थापना) मो असगर अली ने बताया कि रांची से आयी टीम ने आज सूची लेकर सभी जगहों पर मीटरों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. शनिवार को 50 मीटरों की जांच की गयी तथा उन्हें लोड बढाने का निर्देश दिया गया. शाम में कहीं भी जलापूर्ति नहीं हुई : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि शनिवार की शाम में किसी भी जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हुई. क्योंकि शाम में ऊर्जा विभाग ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शट डाउन लिया था.
ऊर्जा विभाग के कार्यालय आज खुले रहेंगे
धनबाद. ऊर्जा विभाग के सभी कार्यालय छुट्टी के दिन होने के बावजूद रविवार को खुले रहेंगे. यह जानकारी अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि कल भी कनेक्शन काटने का काम चलेगा. इसके अलावा जिन लोगों के कनेक्शन काटे गये हैं, वे अपना जुर्माना की राशि या बकाया जमा करके लाइन ले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement