फार्म दबा कर रखनेवाले बैंकर्स को डीसी कोर्ट में लगानी पड़ेगी हाजिरी वरीय संवाददाता, धनबाद किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में कार्यशाला हुई. केसीसी की समीक्षा करते हुए खराब परफॉरमेंस पर चिंता जतायी गयी. एलडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि केसीसी बांटने में झारखंड में सबसे खराब परफॉरमेंस धनबाद का है. 36 हजार का लक्ष्य है और मात्र 27 सौ किसानों को केसीसी बांटा गया. बैंक में केसीसी फार्म आने के 15 दिनों के अंदर डिस्पोजल करना है. एक माह बीत जाने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी या एलडीएम को लिखित देना है कि किन कारणों से फॉर्म डिस्पॉजल नहीं हो पा रहा है. अगर बैंकर्स केसीसी फार्म दबा कर रखते हैं तो उन्हें डीसी कोर्ट में बुलाया जायेगा. एलडीएम ने केसीसी नियमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला में डीआरडीए निदेशक कृष्ण किशोर, जिला सहकारिता पदाधिकारी दिनेश मांझी, सभी बैंक के को-ऑर्डिनेटर, बीडीओ, वीएलडब्लू, किसान आदि उपस्थित थे. 20-25 अक्तूबर तक प्रखंड स्तर पर होगी समीक्षा केसीसी के प्रति सरकार गंभीर है. 11 अक्तूबर को स्टेट लेबल पर केसीसी की समीक्षा की गयी. 16 अक्तूबर को जिला स्तर पर समीक्षा की गयी. 20-25 अक्तूबर को प्रखंड स्तर पर केसीसी की समीक्षा होगी.
BREAKING NEWS
केसीसी वितरण में सबसे पीछे धनबाद
फार्म दबा कर रखनेवाले बैंकर्स को डीसी कोर्ट में लगानी पड़ेगी हाजिरी वरीय संवाददाता, धनबाद किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) को लेकर गुरुवार को डीआरडीए सभागार में कार्यशाला हुई. केसीसी की समीक्षा करते हुए खराब परफॉरमेंस पर चिंता जतायी गयी. एलडीएम सुबोध कुमार ने कहा कि केसीसी बांटने में झारखंड में सबसे खराब परफॉरमेंस धनबाद का है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement