13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव की प्रतिभा को उभारने के लिए प्रशिक्षण शुरू

यूनिसेफ व नेहरू युवा केंद्र ने किया शिविर का आयोजन’मैं हूं चैंपियन’ कार्यक्रम के तहत 40 युवाओं को किया जायेगा प्रशिक्षितप्रशिक्षण के बाद युवकों को स्पोर्ट्स कोच के रूप किया जायेगा नियुक्तगिरिडीह. यूनिसेफ और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में गांव की प्रतिभा को उभारने के लिए गिरिडीह स्थित ईश्वर स्मृति भवन में बुधवार […]

यूनिसेफ व नेहरू युवा केंद्र ने किया शिविर का आयोजन’मैं हूं चैंपियन’ कार्यक्रम के तहत 40 युवाओं को किया जायेगा प्रशिक्षितप्रशिक्षण के बाद युवकों को स्पोर्ट्स कोच के रूप किया जायेगा नियुक्तगिरिडीह. यूनिसेफ और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में गांव की प्रतिभा को उभारने के लिए गिरिडीह स्थित ईश्वर स्मृति भवन में बुधवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ. शिविर का उद्घाटन यूनिसेफ रांची से आये कार्यक्रम समन्वयक सूर्यमणि प्रसाद व नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक गोपाल चंद्र ओझा व आइडिया के सचिव कृष्ण मुरारी शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सूर्यमणि प्रसाद ने कहा कि ‘मैं हूं चैंपियन’ कार्यक्रम के तहत जिले के 40 गांवों के एक-एक युवा को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद सभी युवाओं को एक-एक ट्रैक सूट, स्पोर्ट्स किट व एक हजार रुपया प्रत्येक महीना मानदेय दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद युवाओं को गांव का स्पोर्ट्स कोच नियुक्त किया जायेगा. ताकि वे प्रतिदिन गांव के युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दे सकें. अपने संबोधन में श्री ओझा व कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि यह सरकार द्वारा गांव में छुपे प्रतिभाओं को उभारने का प्रयास है. मौके पर मंच संचालन विवेक मिश्रा ने किया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में रांची के शिशिल बारदेवा समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें