21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को दें पूर्ण बहुमत : पशुपति

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि झारखंड में ईमानदार एवं स्वच्छ सरकार के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने पर राज्य का कायाकल्प करेंगे. रविवार को जिला परिषद मैदान में भाजपा के धनबाद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सांसद ने कहा […]

धनबाद: सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि झारखंड में ईमानदार एवं स्वच्छ सरकार के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत दें. स्पष्ट बहुमत की सरकार बनने पर राज्य का कायाकल्प करेंगे.

रविवार को जिला परिषद मैदान में भाजपा के धनबाद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जिस उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव में जनता ने भाजपा का साथ दिया, उसी उत्साह एवं जोश के साथ इस बार विधानसभा में पार्टी का साथ दें. राज्य के पिछड़ापन की एक बड़ी वजह गंठबंधन की सरकार रही है.

कार्यकर्ता धनबाद विधानसभा सीट पर पिछली बार मिली पराजय से सबक सीखे. नये लोगों को पार्टी से जोड़ें. हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी समङो. इस बार धनबाद सीट को भाजपा की झोली में डालें. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा ने कहा कि सूद के साथ पिछली बार की हार का बदला इस बार लेंगे. कार्यकर्ता पूरी जोश में हैं. इस बार यहां एक नया इतिहास लिखेंगे.

दो-दो वोट बढ़ायें
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेखर अग्रवाल ने कहा कि हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर दो-दो वोट बढ़ाने का संकल्प लें. दो-दो वोट भी बढ़वा दिया तो शानदार जीत निश्चित है. सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने कहा कि पूरा झारखंड भाजपा की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि धनबाद में सांसद पीएन सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जायेगा. राज कुमार सिंह नन्की ने कहा कि युवाओं का जोर इस बार भाजपा की ओर है. रिजवान खान ने कहा कि इस बार झारखंड में कमल खिलायेंगे. प्रो. सरिता श्रीवास्तव ने आसन्न विस चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने की अपील की. सभा को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय त्रिवेदी, जिला उपाध्यक्ष संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मुकेश पांडेय, मनोज सिंह, अरुण राय, रूपेश सिन्हा, अशोक सिन्हा, अमरजीत कुमार, मिल्टन पार्थ सारथी, मनोज मालाकार, तमाल राय, निर्मल प्रधान, कमलेश मिश्र सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
पहली बार साथ भाषण
कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद पीएन सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह की पॉलिटिकल लांचिंग हुई. पहली बार एक राजनीतिक मंच से पिता-पुत्र ने भाषण दिया. धनबाद विधानसभा सीट से संभावित दावेदारों की सूची में प्रशांत सिंह का नाम अब तक दबी जुबान से लिया जाता था. आज से उनके समर्थकों ने अभियान तेज करने की घोषणा की. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड के चुनाव पर पूरे देश की नजर है. यहां स्थिर सरकार के लिए भाजपा को वोट दें.
और भिड़ गये दो गुट
सम्मेलन के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया. भाजपा नगर महामंत्री चुन्ना सिंह ने राकेश पांडेय नामक एक कार्यकर्ता को मंच के सामने से हटने के लिए कहा. इस बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी. बाहर से कुछ लड़कों को बुला लिया गया. सांसद के बॉडीगॉर्ड पहुंच गये. तनातनी होते देख बड़े नेताओं ने हस्तक्षेप कर विवाद सलटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें